Fact Check: कोरोना की तीसरी लहर शुरू, फिर लगा लॉकडाउन? जानिए वायरल स्क्रीनशॉट का सच
गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (12:01 IST)
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही कि देश में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है, जिसको देखते हुए मोदी सरकार ने फिर से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट शेयर कर ऐसा दावा कर रहे हैं।
क्या हो रहा वायरल-
वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में तीसरी लहर की ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ न्यूज 24 चैनल का लोगो लगा है। इसमें लिखा है- “कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई, पीएम मोदी ने किया ऐलान। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन। पूरे प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी।”
क्या है सच-
वायरल हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। लेकिन, सर्च रिजल्ट में हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो तीसरी लहर के आने की पुष्टि कर सके। इसके साथ ही, हमने न्यूज 24 के यूट्यूब चैनल को भी खंगाला, लेकिन वहां भी हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसका दावा वायरल स्क्रीनशॉट में किया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल स्क्रीनशॉट का खंडन करते हुए उसे फर्जी बताया है। PIB ने लिखा कि पीएम मोदी ने कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने और लॉकडाउन लगाने के संदर्भ में ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
एक #फर्जी तस्वीर में पीएम मोदी के हवाले से कोरोना की तीसरी लहर शुरु होने व लॉकडाउन लगाने का दावा किया गया है।#PIBFactCheck
▶️पीएम द्वारा ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है।
▶️कृपया ऐसे भ्रामक संदेशों को साझा न करें।
▶️कोरोना से बचाव के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार अवश्य अपनाएँ। pic.twitter.com/Ls1UoibQRc