सलमान खान पूरे देश में बॉडी के मामले में अलग ही स्थान रखते हैं। उनकी फिटनेस सभी कायल हैं परंतु जब से उनकी सुल्तान फिल्म आई है एक नई बात ही देखने को मिली। कानपुर के चंदु अखाड़े के पहलवान जी जान से मेहनत करने के अलावा सफलता पाने के लिए सलमान खान की पूजा कर रहे हैं और जय सुल्तान गा रहे हैं। सलमान की पूजा के बाद ही पहलवान अपने दैनिक अभ्यास की शुरूआत करते हैं।