- यहां सीपीएम की अगुआई में LDF (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) सत्ता में है। वहीं कांग्रेस की अगुआई में UDF (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) से उसकी सीधी टक्कर है। 2016 के विधानसभा चुनाव में सीपीएम ने 58, कांग्रेस ने 22, सीपीआई ने 19, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने 18, केरल कांग्रेस (एम) ने 6, जनता दल (सेकुलर) ने 3, एनसीपी ने 2, बीजेपी ने 1 और अन्य ने 11 सीटों पर कब्जा जमाया था। केरल में विधानसभा की 140 सीटें हैं।