मोदी की कोरोना से बचाव के साथ लोगों से मतदान की अपील

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (08:56 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने और लोकतंत्र के इस उत्सव को समृद्ध बनाने का आह्वान किया।

ALSO READ: कोरोना की दूसरी लहर: ऐसा हुआ तो बिहार में कहर बरपेगा
 
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के आखिरी दौर का मतदान हो रहा है। मैं लोगों से आह्वान करता हूं कि वे कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को समृद्ध करें।
 
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 8वें और अंतिम चरण के तहत राज्य की 35 सीटों पर गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान आरंभ हो गया। इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मुर्शिदाबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की 6 और कोलकाता की 7 विधानसभा सीटों के लिए 11,860 मतदान केंद्र पर मत डाले जा रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी