अधिकारी ने कहा, चुनाव आयोग ने कहा है कि सुरक्षा इंतजाम बेहद सजग रहकर किए जाएं। हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों जैसे अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा इंतजाम के दौरान लापरवाही नहीं बरत सकते। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में प्रचार के दौरान ऐसी हस्तियों के आने के समय सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासन को बेहद सतर्क रहना होगा।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गईं और उनके बांए पैर, कमर, कंधे और गर्दन में चोट आई है। उनका एसएसकेएम अस्पताल में उपचार जारी है।(भाषा)