व्हाट्स एप कॉर्नर : होने वाली पत्नी को खत
होने वाली पत्नी को खत ...
चिटकू का खत
प्रिय होने वाली पत्नी
आप जब तक चाहें अपने पिता के घर रहें,
जो करना है करें, परंतु हमारे होने वाले
.
.
रिश्ते का आपको वास्ता, ज्यादा नहीं तो
कम से कम सुबह नाश्ता और लंच भिजवाने की
कृपा करें। अगर खाना बनाना नहीं सीखा है तो
तुंरत सीख डालें। देर करने से कोई लाभ नहीं।
आगे समाचार यह है कि बाहर का तेल से भरा
खाना खाकर मेरे शरीर का हाल बेहाल है और
आपका बेसब्री से इंतजार है...
तुम्हारा बेबस, भूखा, त्रस्त और कुपोषित होने वाला पति,
चिटकू
अगले पेज पर पति का मोटापा ...
दुनिया में अच्छे काम ...
चिटकू : मैंने अपने जीवन में दो काम बहुत अच्छे किए।
मटकू : कौन से दो काम यार ?
चिटकू : पहला तो व्हाट्स एप आने से पहले 12वी की परीक्षा पूरी कर ली ...
मटकू : और दूसरा काम?
चिटकू : दूसरा काम है मैगी बंद होने से पहले ग्रेजूएशन कंप्लीट कर ली...
पति का मोटापा
वाइफ : आप बहुत ज्यादा मोटे हो गए हैं।
पति : तुम भी बहुत मोटी हो गई है, देखो कितनी तोंद निकल रही है तुम्हारी।
वाइफ : अरे, पर मैं तो मां बनने वाली हूं...
पति : तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं ...
अगले पेज पर मेढ़क से दुश्मनी ..
मेढ़क से दुश्मनी ..
लंपू अपनी गर्लफ्रेंड की याद में उदास बैठा पानी में पत्थर मार रहा था..
थोडी देर में एक मेढ़क निकला और गुस्से में बोला..
साले इधर कूद तेरी अक्ल ठीक करूं,
तेरी हिरोइन के चक्कर में पत्थर फेंक फेंककर मेरी वाली का सिर फोड़ दिया ..
गोल माल रिटंर्स ...
अंग्रेजी की क्लास में चिटकू छात्रों को ट्रांसलेशन सीखा रहा था,
चिटकू : अगर कोई मोटी लड़की पलट के वापस आ जाए
तो इस सेंटेंस को अंग्रेजी में क्या कहेंगे?
.
.
.
जंपू : गोलमाल रिटंर्स ...