साल 2021 को अलविदा कहने से पहले भारत ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 (harnaaz kaur Sandhu Miss Universe 2021) का ताज अपने नामकर भारत के लिए गर्व की बात है। हरनाज कौर संधू ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। 21 साल बाद इंडिया ने यह टाइटल अपने नाम किया है।
- 21 साल की हरनाज कौर संधू का जन्म सिख परिवार में हुआ है। हरनाज ने बचपन से ही ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। हरनाज फीटनेस फ्रीक है और योगा लवर भी। ग्लैमर वल्र्ड में काफी एक्टिव रहती है हरनाज। 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम किया था।
- हरनाज पंजाबी फिल्मों में भी अपना नाम कमा चुकी है। वह पंजाबी फिल्म 'यारा दिया पू बरन' और बाई जी कुट्टंगे जैसी फिल्मों में अपनी आने वाली फिल्मों में नजर आएंगी। साल 2019 में हरनाज फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था। अपनी खूबसूरती से दुनिया को परिचित कराने के लिए हव काफी मेहनत करती थीं।