21 साल बाद भारत ने एक बार फिर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है। चंडीगढ़ की हरनाज संधू मिस यूनिवर्स बन गई हैं। प्राइमरी स्टेज तक दुनियाभर की कुल 75 महिलाओं ने हिस्सा लिया था, लेकिन फाइनल स्टेज तक तीन देशों की महिलाएं ही पहुंच सकीं।
मिस यूनिवर्स की टॉप-3 की रेस में भारत के साथ साउथ अफ्रीका और पैराग्वे की प्रतिभागी थीं, लेकिन हरनाज संधू ने सभी को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया। 21 साल की हरनाज संधू का जन्म चंडीगढ़ के एक सिख परिवार में हुआ है।
बता दें हरनाज से पहले भारत को दो एक्ट्रेस ये खिताब जीता चुकी हैं। साल 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था। उसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताफ जीता था। अब 21 साल बाद हरनाज ने ये ताज अपने नाम कर लिया है। हरनाज संधू 'यारा दिया पू बरन' और बाई जी कुट्टंगे' जैसी पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुकी हैं।