रात में भरपूर नींद लेने के बाद भी क्या आपको अगले दिन ऑफिस में काम के दौरान उबासियां और नींद आने लगती है? यदि हां तो इसकी कई वजह हो सकती हैं, जिन्हें मालूम होने पर आप किसी भी समय नींद आने की समस्या से बच सकते हैं। आइए, जानते हैं ऑफिस में नींद आने के 4 कारण :
2. यदि आपको एनीमिया हों यानी कि शरीर में आयरन या विटामिन की कमी होना, जो की रेड ब्लड सेल्स बनाते है फिर ये रेड सेल्स आपके फेफड़ों के जरिए शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाते हैं, उनकी कमी होने पर शरीर के हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम बाधित होता है और नींद मेहसूस होने लगती है।
3. यदि आप अवसाद से पीड़ित हैं यानी कि डिप्रेशन में है तब भी आपको नींद आती है। दुखी व उदास होने पर आप कमजोर और थका हुआ महसूस करते है। ऐसे में दो स्थिति बनती है, या तो आपको बहुत अधिक नींद आती है या नींद ही उड़ जाती हैं और कोशिश करने पर भी नहीं आती।