आपका दोस्‍त आपके लिए है खतरनाक?

सोमवार, 3 नवंबर 2014 (15:28 IST)
कहते हैं दोस्‍ती इंसान की जिंदगी का सबसे अच्‍छा रिश्‍ता होता है। हम सबकी लाइफ में दोस्‍तों का स्‍थान बेहद महत्‍वपूर्ण है। हमारे कई तरह के दोस्‍त हो सकते हैं, बेहद नजदीकी दोस्‍त, अच्‍छे दोस्‍त या सिर्फ वक्‍ती और जान-पहचान रखने वाले दोस्‍त।

कुछ दोस्‍त ऐसे भी होते हैं, जो आपकी जिंदगी का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा होते हैं। खासकर युवाओं में ऐसे दोस्‍तों का साथ उनकी आदत बन जाता है। क्‍योंकि ऐसे खास दोस्‍त उसकी जिंदगी में सकारात्‍मकता लेकर आते हैं।

इतना ही नहीं आपके आसपास कुछ ऐसे भी दोस्‍त होते हैं, जो केवल आपकी आलोचनाएं करते हैं और ऐसे दोस्‍तों के कारण आप नकारात्‍मक या तनावपूर्ण महसूस करने लगते हैं। ऐसे दोस्‍तों से बचने के लिए आप क्‍या कर सकते हैं? विशेषज्ञों की सलाह है कि ऐसे लोगों से बचने का एक ही उपाय है कि उन्‍हें अपनी जिंदगी से निकाल दीजिए। उनकी नकारात्‍मकता को अपने उपर हावी न होने दें।

ऐसे दोस्‍तों के कुछ उदाहरण हैं :

बात-बात में शिकायत करने वाले दोस्‍त : ऐसे दोस्‍त आपकी हर बात पर शिकायत करते हैं। व ह यह नहीं देखते कि इससे आप सहज महसूस कर रहे हैं या नहीं।

चुगली करने वाले दोस्‍त : ऐसे दोस्‍त जो आपके सामने अच्‍छी बातें करते हैं लेकिन किसी अन्‍य से आपकी बुराई करते हैं। ऐसे दोस्‍तों के कारण भी आप नकारात्‍मक महसूस करने लगते हैं।

झूठे दोस्‍त : ऐसे दोस्‍त जो बहुत झूठ बोलते हैं या आपसे बातों को छिपाकर रखते हैं, उनसे भी आपको किनारा कर लेना चाहिए।

नकारात्‍मक बात करने वाले दोस्‍त : ऐसे दोस्‍त जो लगातार आपकी आलोचना करते हैं और आपको नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें