जी हां, अगर हाथ में पॉकेट मनी भी आ जाती है तो 10 जगह दिमाग दौड़ने लगता है कि आज कौन से रेस्त्रां जाएं, शॉपिंग लिस्ट तैयार हो जाती है और न जाने क्या-क्या? लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप पॉकेट मनी से सेविंग करते हैं तो शायद आप डबल मजा ले सकते हैं। साथ ही बड़े-छोटे प्लान भी एक्जीक्यूट कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक भी सेविंग नहीं की है तो अब शुरू कर दीजिए।
आइए आपको बताते हैं कुछ आसान टिप्स-
1. अनचाहे सामान को करें बाहर- आज के वक्त वार्डरोब में कम से कम सामान रखना पसंद करते हैं, लेकिन अनवांटेड सामान का फायदा नहीं उठाते हुए फेंक देते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो रुकिए। पुराने हो चुके सामान को आप OLX पर भी बेच सकते हैं। उससे आपके पास एक्स्ट्रा अमाउंट भी आ जाएगा और सामान वेस्ट भी नहीं होगा।
4. ऑफर्स- अक्सर हम शॉपिंग तब करते हैं जब मूड होता है, लेकिन कोशिश करें कि जब ऑफर्स की भरमार हो तब शॉपिंग करें। उससे आपको काफी फायदे होंगे। 26 जनवरी, 15 अगस्त, दिवाली, समर सेल, विंटर सेल जैसे मौके पर शॉपिंग करना फायदे का सौदा है।