मक्खीयों को भगाने का घरेलु उपाय
1. तुलसी का स्प्रे: मक्खियों को भगाने के लिए तुलसी का स्प्रे कारगर है। तुलसी के गुण और सुगंध के कारण मक्खियां दूर भागती हैं। तुलसी का स्प्रे बनाने के लिए आप 2 कप पानी में 10-12 तुलसी की पत्तियां उबाल लें। पानी ठंडा होने के बाद पानी को एक स्प्रे बोतल में डाल लें। सफाई करते समय या खाना बनाते समय तुलसी के पानी को स्प्रे कर दें। आप बाज़ार से भी तुलसी स्प्रे खरीद सकते हैं।
2. अदरक का स्प्रे: तुलसी के साथ अदरक का स्प्रे भी मक्खियों को भगाने के लिए काफी असरदार है। अदरक की सुगंध काफी तेज होती है। इसका स्प्रे बनाने के लिए आप 2 कप पानी में सोंठ या अदरक को छोटे टुकड़े में काट कर उबाल लें। पानी अच्छे से उबलने के बाद इसे ठंडा करें। ठंडा होने के बाद एक स्प्रे बोतल में इसे छान कर डाल लें। किचन के कोनों एवं प्लेटफार्म पर इसे स्प्रे करें।
5. दालचीनी का इस्तेमाल: दालचीनी स्वाद के साथ कीड़ों को भागने के लिए भी काफी असरदार है। आप दालचीनी पाउडर या दालचीनी के पानी का स्प्रे किचन में कर सकते हैं। दालचीनी का पानी बनाने के लिए आपको 1-2 साबुत दालचीनी या दालचीनी के पाउडर को पानी में उबालना है। ठंडा होने के बाद इसे स्प्रे बोतल में डाल कर किचन में इस्तेमाल करें।