21 पारियों बाद शेफाली वर्मा के बल्ले से निकला अर्धशतक फिर भी बनी टी-20 में हजार रन बनाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज

शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (14:31 IST)
एक लंबे अर्से के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा के बल्ले से टी-20 प्रारुप में अर्धशतक निकला जिससे भारत ने सिलहट के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में खेले गए मुकाबले में 160 रनों का लक्ष्य रखा।शेफाली वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआत से आक्रामक रवैया अपनाए रखा। उन्होंने 44 गेंदो में 55 रन बनाए।

 for Shafali Verma

A superb batting display by the #TeamIndia batter as we move to 108/1 after 14 overs.

Follow the match  https://t.co/YrBDw2RKTJ#INDvBAN #AsiaCup2022 pic.twitter.com/8ZI6id4Jkq

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 8, 2022
21 पारियों बाद आया अर्धशतक

शेफाली हाल के इंग्लैंड दौरे पर किसी भी प्रारूप में अर्धशतक नहीं बना सकीं थी, जबकि पिछली 7 पारियों में वह 5 बार दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहीं।शेफाली ने पिछली 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया था, हालांकि मलेशिया के खिलाफ हुए मैच में वह अर्धशतक के करीब पहुंचकर बोल्ड हो गई थी।

हालांकि इसके साथ ही एक और नया रिकॉर्ड शेफाली वर्मा ने बनाया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने वाली युवा बल्लेबाज बन गई है।


इसके बाद गेंदबाजी में भी शेफाली वर्मा ने कमाल दिखाया और महज 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। यही कारण रहा कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।


Innings Break!

A fine batting performance by #TeamIndia to finish at 159/5

Over to our bowlers to defend the score.

Scorecard  https://t.co/YrBDw2RKTJ#INDvBAN #AsiaCup2022 pic.twitter.com/VdpHRZxKjL

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 8, 2022
हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में कप्तान स्मृति ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शेफाली के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 61 रन जोड़े।

स्मृति ने आउट होने से पहले शेफाली के साथ पहले विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की, हालांकि कड़ी धूप और नमी में थके हुए बल्लेबाज पारी की रफ्तार बरकरार नहीं रख सके। स्मृति 38 गेंदों पर छह चौकों के साथ 47 रन बनाकर रनआउट हो गयीं। अपना अर्द्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद शेफाली भी पवेलियन लौट गयीं।

पहले 10 ओवर में 91 रन बनाने के बाद भारत ने अगले पांच ओवरों में केवल 24 रन जोड़े। ऋचा घोष (चार) और किरण नवगिरे (शून्य) के आउट होने के बाद जेमिमाह रॉड्रिगेज़ और दीप्ति शर्मा ने आखिरी तीन ओवरों में 34 रन जोड़कर भारत को 159/5 के स्कोर तक पहुंचाया।

 The #WomenInBlue are back to winning ways.

 Shafali Verma was the pick of the performers with 55 runs and 2 wickets.

 ACC  #INDvBAN #WomensAsiaCup #AsiaCup2022 #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/xs7Vus2F8t

— The Bharat Army (@thebharatarmy) October 8, 2022
जेमिमाह ने 24 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत नाबाद 35 रन बनाये, जबकि दीप्ति ने पांच गेंदों पर एक छक्के के साथ 10 रन की पारी खेली।बंगलादेश के लिये रुमाना अहमद ने तीन ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि सलमा खातून ने तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

भारत ने शेफाली वर्मा (55) के अर्द्धशतक और स्मृति मंधाना (47) की कप्तानी पारी की बदौलत महिला एशिया कप 2022 में शनिवार को बंगलादेश के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा।

.@TheShafaliVerma bags the Player of the Match award for her cracking half-century at the top against Bangladesh. #TeamIndia | #AsiaCup2022 | #INDvBAN pic.twitter.com/jivVYE5Gsa

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 8, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी