Cyber crime increased in Telangana : तेलंगाना में मुख्य रूप से साइबर अपराध में 17.6 प्रतिशत की वृद्धि के चलते 2023 में समूची अपराध दर में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मौजूदा वर्ष के दौरान पुलिस ने कुल 2.13 लाख मामले दर्ज किए जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.97 प्रतिशत अधिक हैं।
मौजूदा वर्ष के दौरान पुलिस ने कुल 2.13 लाख मामले दर्ज किए जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.97 प्रतिशत अधिक हैं। 2023 में साइबर अपराध के कुल 16,339 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले साल 13,895 रहे थे, लिहाजा तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो इनमें 17.59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
चालू वर्ष के दौरान अपहरण के कुल 1,362 मामले दर्ज किए गए, विश्लेषण में पाया गया कि केवल नौ अपहरण फिरौती के लिए किए गए थे। 2023 में बलात्कार के 2,284 मामले दर्ज किए गए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour