Year Ender 2023: इन 4 संक्रमणों ने पूरी दुनिया में फैला दी दहशत
मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (17:38 IST)
Infectious disease in 2023: इस साल पूरी दुनिया में चार तरह के संक्रमणों ने खूब दहशत फैलाई। अब भी कई तरह के संक्रमण का खतरा पसरा हुआ है। आइए जानते हैं ऐसे ही खतरनाक संक्रमणों के बारे में जो साल 2023 में जमकर पसरे।
कोविड इन्फेक्शन (Covid infection)
बता दें कि साल 2020, 21 और 22 में ही नहीं बल्कि 2023 में भी कोविड 19 के मामले देखे गए। साल 2023 की शुरुआत में भारत और अमेरिका समेत कई देशों में कोविड 19 के मामलों में कई बार उछाल देखा गया। हालांकि, वर्तमान में भी इसके मामले पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं। 2024 में भी कई लोग इसके संक्रमण का शिकार हो रहे हैं,हालांकि अब ये इतना खतरनाक नहीं रहा।
टोमेटो फीवर (Tomato fever)
साल 2023 में टोमेटो फीवर के मामले बच्चों में देखे गए, जिसने लगातार कई दिनों तक स्वास्थ्य विभागों की नींद उड़ा कर रखी। सिर्फ 2023 ही नहीं लोगों को 2024 में भी इसके प्रति खास ध्यान रखना होगा क्योंकि एक संक्रामक रोग है, जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से हो सकता है। इससे बचाव के लिए खास ध्यान रखना जरूरी है।
मर्स इन्फेक्शन (MERS infection)
यह एक प्रकार का वायरल संक्रमण है और बहुत ही कम लोग इस बारे में जानते हैं कि यह भी एक प्रकार का कोरोना वायरस ही है। इस संक्रमण का नाम मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम है जिससे इसका नाम मर्स (Mers) पड़ा। यह कोविड से खतरनाक संक्रमण है और 2023 में इसके मामलों में एक बार वृद्धि देखी गई थी। यह एक वायरल इन्फेक्शन है और इसलिए 2024 में भी लोगों को इससे खास बचाव रखना होगा, ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।
कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis)
इस साल कुछ महीने पहले ही आपने भी कंजक्टिवाइटिस के मामलों में काफी वृद्धि देखी गई। इस बीमारी को आंख आना, पिंक आई या आंख की बीमारी भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का इन्फेक्शन है, जो आंख व उसके आसपास के हिस्से जैसे पलक का अंदरूनी व बाहरी हिस्सा प्रभावित हो सकता है।
Edited By : Navin Rangiyal