कई लोगों को देर रात तक नींद नहीं आती है। ज्यादा समय तक यह बीमारी होने से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। नींद नहीं आते के कई कारण है- जैसे तनाव, अवसाद, कैफीन, निकोटिन और अल्कोहल, देर तक मोबाइल या टीवी देखना, सोने से कुछ समय पहले ही भोजन करना, सोने का अनियमित समय, अत्यधिक दवाओं का सेवन, शारीरिक दर्द आदि। नींद आ जाएगी, आजमाएं मात्र 5 उपाय।
नींद आ जाने के 5 उपाय | 5 ways to fall asleep:
1. भोजन में बदलाव कर उत्तम भोजन करें। रात का भोजनहल्का फुल्का करें।
2. सुबह और शाम को टहलना शुरू करें, कम से कम 2500 स्टेप।
3. नियमित रूप से खाली पेट सूर्य नमस्कार करें कम से कम 12 बार।
4. सोने से पूर्व अनुलोम-विलोम प्राणायाम करें कम से कम 5 मिनट।
5. योग निद्रा में सोएं या बेहतर बिस्तर और स्थिति में सोएं। सोते वक्त श्वास पर ध्यान दें कि वह किस तरह भीतर जा रही है और बाहर निकल रही है।
4. किसी भी प्रकार का नशा या दवाई का सेवन ना करें।
5. सोने से पूर्व अपनी चिंताओं और चिंतन को ताक में रखकर सोएं, क्योंकि जितना महत्वूर्ण भोजन, पानी और श्वांस लेना है उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण नींद लेना है।