राजनीति में युवाओं की भूमिका पर चर्चा

सोमवार, 27 सितम्बर 2010 (14:53 IST)
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने जब से युवाओं से राजनीति में आने की अपील की है, राजनीति में युवाओं की भूमिका और सक्रियता को लेकर कई चर्चाएँ हो रही हैं।

दूसरी तरफ अन्य राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय राजनैतिक दल भी युवाओं को अपने साथ जोड़ने की मुहिम का आगाज कर चुके हैं। क्या युवाओं के राजनीति से जुड़ने से देश की हालत बेहतर होगी? क्या आपको लगता है कि युवाओं के राजनीति में आने के बाद आम आदमी की समस्याएँ कम होंगी? क्या युवा राजनी‍ति से जुड़कर आम आदमी के बारे में बेहतर सोच प्रस्तुत कर पाएँगे?

क्या युवाओं के राजनीति में आने से आम आदमी राहत महसूस करेगा?

वेबदुनिया पर पढ़ें