Weather Update : उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी अगले 5 दिन और जारी रहने का अनुमान है और दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व उत्तरप्रदेश में इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका है। उत्तर भारत के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में रहे, पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो देश में इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। अमेरिका स्थित जलवायु वैज्ञानिकों के एक समूह 'क्लाइमेट सेंट्रल' ने कहा कि भारत में 54 करोड़ 30 लाख लोगों को 21 मई तक कम से कम एक दिन अत्यधिक गर्मी महसूस होगी।
मौसम कार्यालय ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम राजस्थान के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है, जिसमें स्वास्थ्य के लिहाज से “संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल” की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।
बीमारियां बढ़ने की चेतावनी : आईएमडी ने पूर्वी राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर शिशुओं, बुजुर्गों व पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोगों समेत संवेदनशील लोगों की "उच्च स्वास्थ्य देखभाल" पर जोर दिया। भारत में आम चुनावों के मद्देनजर विशेषज्ञों ने लंबे समय तक धूप में रहने वाले या भारी काम करने वाले लोगों में गर्मी से संबंधित बीमारियां बढ़ने की चेतावनी दी है।
पंजाब-हरियाणा में गर्मी का प्रकोप : पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले चार से पाँच दिन भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के फजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में तीव्र लू चलेगी और पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरण तारण, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, मोहाली और मलेरकोटला में भी गरम हवाएं चलेंगी। इनपुट भाषा
हरियाणा में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, सिरसा, भिवानी और चरखी दादरी में तीव्र लू चलने और पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, फतेहाबाद, हिसार और जींद में लू से तीव्र लू चलने की आशंका है।