उनकी अब तक सिर्फ दो फिल्में ही रिलीज हुई हैं, लेकिन युवाओं में उनका जबरदस्त क्रेज है। युवाओं को उनकी तराशी बॉडी लुभाती है, लुक आकर्षित करता है और एक्टिंग भाती है। अनुष्का शर्मा के साथ उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी जलवा पैदा कर रही है। ये हैं उभरते सितारे रणवीर सिंह।
उसे स्कूलों से ही नाटक और डांस करने का बेहद शौक था। वह डिबेट बहुत अच्छी बोला करता था। एक दिन किसी ने कह दिया कि चलो डांस करो। गाना बज रहा था अमिताभ बच्चन की फिल्म हम का चुम्मा चुम्मा दे दे। यह लड़का मैदान में कूदा और नाचने लगा। नाचा और जमकर नाचा। सबको उसका नाच पसंद आया।
बाद में यही बच्चा अपनी एक हिट फिल्म बैंड बाजा बारात में ऐसा नाचता है कि युवाओं का चहेता बन जाता है। और हाँ, इस फिल्म में उसकी एक्टिंग को इतना सराहा जाता है कि उसे फिल्म फेयर का बेस्ट मेल डेब्यू का खिताब मिलता है। यानी रणवीर सिंह।
उनकी अब तक कुल जमा दो फिल्में आई हैं और दोनों ही फिल्में रोमांटिक कॉमेडी थीं और दोनों को ही बहुत पसंद किया गया। खासतौर पर बैंड बाजा बारात में बिट्टू शर्मा के रोल में उन्हें खूब सराहा गया। उन्होंने यशराज के बैनर में बन रही इस फिल्म के लिए तीन बार ऑडिशन दिया था और अंततः वे चुन लिए गए थे। उन्होंने आदित्य चोपड़ा के उनके चयन को गलत नहीं साबित होने दिया और बेहतरीन एक्टिंग कर दिखा दिया कि वे राइजिंग स्टार हैं।
वैसे रणवीर की क्रिएटिव राइटिंग में गहरी दिलचस्पी थी। वे एड इंडस्ट्री में कॉपी राइटिंग का काम करने लगे, लेकिन उनका मन नहीं रमा। उन्हें एहसास हुआ कि वे एक्टर बनेंगे और तुरत-फुरत उन्होंने अपना पोर्टफोलियो कई निर्माताओं को भेजना शुरू किया और अंततः उन्हें यशराज से बड़ा ब्रेक मिला। पहली हिट देने के बाद यशराज ने फिर उन्हें रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल में मौका दिया।
हालाँकि इस फिल्म को लेकर मिक्स्ड रिव्यूज आईं और फिल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस किया, लेकिन इसमें भी उनकी एक्टिंग पसंद की गई और सबसे बड़ी बात तो यह है कि उनकी और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को खासा पसंद किया गया। अब वे विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म लुटेरा में काम कर रहे हैं। नए साल में वे एक संभावनाशील चेहरा बन कर उभरे हैं।