सेमसंग गैलेक्सी सीरिज का खुमार इस वक्त पूरी दुनिया पर चढ़ा हुआ है। सेमसंग ने टेबलेट्स की रेंज में एक और खूबसूरत टेब एड किया है। अब 10.1 इंच और 8.9 इंच स्क्रीन ऑप्शन के अलावा यूजर्स को एक और माइक्रो साइज टेबलेट मिल गया है। सेमसंग गैलेक्सी टेब 7.0 प्लस में 7 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो सेमसंग गैलेक्सी टेब के दूसरे मॉडलों की तरह स्मूथ टच परफार्मेंस प्रोवाइड करती है। सेमसंग रिलोडेड में एंड्राइड का 3.2 हनीकाम्ब प्लेटफार्म यूजर्स को एक ही वक्त में कई एप्लीकेशंस पर आसानी से काम करने में मदद करता है। इसकी मदद से मीडिया फाइल्स भी सीधे माइक्रोएसडी कार्ड से लोड की जा सकती है।