नोकिया आशा 300

ND
नोकिया ने यूथ और मध्यमवर्ग की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए आशा सीरिज के नए फोन मार्केट में उतारे हैं। नोकिया आशा 300 भी एक ऐसा ही सेलफोन है, जो कीमत में सस्ता होने के साथ कई अच्छे फीचर्स से लैस है। जानते हैं नोकिया आशा के इस सेलफोन में क्या खास है।

फीचर्स
नेटवर्क- 2जी 3जी
डिस्प्ले- टीएफटी रेजिस्टिव टच स्क्रीन, 2.3 इंच
साउंड- पॉलीफोनिक रिंग टोंस, वेव, एमपीथ्री, लाउड स्पीकर, 3.5 एमएम जैक
मैमोरी- 32जीबी माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, 140 एमबी, 256एमबी रोम, 128एमबी रोम
डाटा- जीपीआरएस, लेन, यूएसबी, ब्लूटूथ, स्पीड
कैमरा- 5एमपी, फिक्स्ड फोकस, वीडियो
बैटरी- लि-लान स्टैंडर्ड बैटरी, 550 घंटे स्टैंडबाय, 6 घंटे टॉक टाइम, म्यूजिक प्ले 28 घंटे
कलर्स- ग्रेफाइट, नाइटशेड, गोल्ड, व्हाइट सिल्वर, पिंक रेड

वेबदुनिया पर पढ़ें