ठिलवई डॉट कॉम (3 नवंबर 2011)

दिमाग
दिमाग बॉडी का सबसे अहम हिस्सा होता है। ये 24 घंटे चालू रहता है।
ये हमारे जन्म से लेकर उस वक्त तक काम करता है
जब तक कि हमारी शादी नहीं हो जाती।
-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*
कूटनीतिज्ञ
वह व्यक्ति जो किसी स्त्री का जन्मदिन तो याद रखे, लेकिन उसकी उम्र नहीं।
-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*
सजा
कोई चीज बेवफाई से बढ़कर क्या होगी
गए-ए-तन्हाई जुदाई से बढ़कर क्या होगी।
किसी को देना हो जवानी की गर सजा
तो वो सजा पढ़ाई से बढ़कर क्या होगी।
-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*
क्रॉफ्ट
गर्ल्स के मॉडल का
फाइनल ड्रॉफ्ट हो तुम
बनाने वाले का
सबसे खूबसूरत क्रॉफ्ट हो तुम
-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*
विचित्र जीव
लड़का : हमने जब से देखा है तुम्हें, कहीं चैन ना पाया... हैरानी है अब तक क्यों नहीं तुमने हमें गले लगाया?
लड़की : हमारा हाल भी कुछ ऐसा ही है... जब से तुम्हें देखा है, सोचते हैं...
भगवान ने क्या सोचकर ये विचित्र जीव बनाया है...।

वेबदुनिया पर पढ़ें