विश्व हिन्दी सम्मेलन : सुषमा स्वराज ने लिया तैयारियों का जायजा

10 से 12 सितंबर 2015 को मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित होने वाले विश्व हिन्दी सम्मेलन की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 32 साल बाद भारत में आयोजित होने जा रहे इस सम्मेलन में लगभग 40 देशों के हिन्दी प्रेमी, साहित्यकार और पत्रकार शिरकत करेंगे।
 


 
सम्मेलन स्थल, लाल परेड मैदान पर कई दिनों से इस भव्य आयोजन के लिए तैयारिया चल रहीं थी। सोमवार शाम इन्ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लाल परेड मैदान पहुंची और सभी तैयारियों का जायजा लिया। 
 
इस सम्मेलन में हिन्दी भाषा और उसके विस्तार संबंधी विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा विदेशी मेहमानों के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा दर्शनीय स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था भी की गई है। 
 
सम्मेलन की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन कर की जाएगी। तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन के आखिरी दिन 12 सितंबर को बिग बी अमिताभ बच्चन भी शिरकत करेंगे। सम्मेलन का समापन बिग बी के उद्बोधन के साथ होगा। 

श्री विजय कुमार सिंह 
मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि 10-12 सितंबर, 2015 के दौरान 10वां विश्व हिंदी सम्मेलन, मध्य प्रदेश के भोपाल नगर में आयोजित किया जा रहा है।

भारतीय साहित्य, संस्कृति, सामाजिक मूल्यों एवं विविध परंपराओं का प्रतिनिधित्व करती हुई हिंदी वैश्विक ऊंचाइयां छूती जा रही है। हिंदी प्राचीन और आधुनिक युग की खाई को पाटते हुए बहुत तेजी से सूचना एवं प्रौद्योगिकी, विज्ञान और तकनीकी की भाषा और माध्यम के रूप में भी उभर रही है। वाणिज्य के क्षेत्र में भी इस भाषा का उपयोग बढ़ रहा है क्योंकि विदेशी छात्र एवं भारत में कार्यरत विदेशी मल्टीनेशनल कंपनियां कारोबार बढ़ाने के लिए हिंदी को अपना रहे हैं।

इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत के एक प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र – भोपाल में आयोजित किए जा रहे इस 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन के दौरान विदेशी तथा भारतीय विद्वानों और विचारकों को हिंदी भाषा के विस्तार से संबंधित विभिन्न विकल्पों पर विचार-विमर्श करने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा।

मेरी ओर से इस सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं।

[जनरल (डॉ.) वी. के. सिंह (सेवानिवृत्त)]

वेबदुनिया पर पढ़ें