भोपाल। दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन के तीसरे दिन 'हिन्दी पत्रकारिता और संचार माध्यमों में भाषा की शुद्धता' पर गत दिवस हुए विचार-विमर्श का प्रतिवेदन वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शर्मा ने प्रस्तुत किया। सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखिका श्रीमती मृणाल पाण्डे ने की। सत्र में वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव और नरेन्द्र कोहली ने भी सुझाव दिए।
राहुल देव ने कहा कि अंग्रेजी में गर्व और हिन्दी में शर्म क्यों? उन्होंने कहा कि सरकारी विज्ञापन और सम्प्रेषण में देवनागरी लिपि का प्रयोग हो, रोमन लिपि का नहीं। इस संबंध में विज्ञापनदाता और एजेंसी को सुझाव दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर अखबार की शैली नीति बनायी जाए। भाषा आयोग बनाया जाए।
प्रतिनिधियों ने प्रस्तुत प्रतिवेदन पर सुझाव और अनुशंसाएँ दी। उन्होंने कहा कि हिन्दी में क्रियाओं और सर्वनाम की त्रुटि को रोका जाए। हिन्दी को ज्ञान, विज्ञान, प्रबंधन, चिकित्सा और प्रौद्योगिकी की भाषा बनाया जाए। फिल्मी हिन्दी नहीं सिखाई जाए। सूचना पट्ट शुद्ध हिन्दी में लिखे जाएं।