कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को दावा किया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि मध्यस्थता में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी। प्रियंका ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि विदेश मंत्री ने कई चीजें स्पष्ट नहीं कीं। मिसाल के तौर पर उन्होंने कहा कि कुछ दिनों तक प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति से बात नहीं की, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि मध्यस्थता में अमेरिका की भूमिका नहीं थी।
उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय अमेरिका के साथ बातचीत में व्यापार का कोई जिक्र नहीं हुआ था, 22 अप्रैल से 17 जून के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर कोई संवाद नहीं हुआ। भाषा Edited by : Sudhir Sharma