साल 2013 में 26.3 अरब डॉलर मूल्य के करीब 850 सौदे किए गए थे। सौदों में वृद्धि की मुख्य वजह घरेलू विलय व अधिग्रहण क्षेत्र में तेजी रही, जो करीब दोगुनी हो गई जबकि विदेशी कंपनियों द्वारा देश में सौदों में 37 प्रतिशत एवं घरेलू कंपनियों द्वारा विदेश में सौदो में 75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।