हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार भगवान सूर्य (Surya) एकमात्र ऐसे देवता हैं, जो साक्षात दिखाई पड़ते हैं। प्रतिदिन सूर्य की आराधना (Sun Worship) करते वक्त श्री सूर्य चालीसा (Shree Surya Chalisa) का पाठ करना बहुत ही लाभदायी माना गया है। इस पाठ को रोजाना पढ़ने से यश और सफलता का वरदान मिलता है। यहां पढ़ें संपूर्ण सूर्य चालीसा-
Surya Chalisa-सूर्य चालीसा
दोहा
कनक बदन कुंडल मकर, मुक्ता माला अंग।
पद्मासन स्थित ध्याइए, शंख चक्र के संग।।
चौपाई
जय सविता जय जयति दिवाकर, सहस्रांशु सप्ताश्व तिमिरहर।