प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षा-2008

व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षा (पीएमटी) हेतु आवेदन आमंत्रित।

आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष।

शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम 50 प्रश अंकों के साथ भौतिकी, रसायन तथा बायोलॉजी विषय समूह से बारहवीं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 14 मई-08

परीक्षा की तिथि : 7 जून-08

आवेदन कहाँ करें : आवेदन जमा करने के लिए वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर लॉग ऑन करें। विस्तृत विवरण के लिए 21 से 27 अप्रैल-08 का 'रोजगार और निर्माण' देखें।

वेबदुनिया पर पढ़ें