यदि आप कंफर्ट की बजाय स्टाइल पर अधिक ध्यान देते हैं तो स्टिलेटोज आपके लिए बेस्ट फुटवियर है। यह पतली लंबी हाई हिल वाले शूज और सैंडल होते हैं। आमतौर पर स्टिलेटोज की हिल 1 इंच से लेकर 10 इंच तक होती है। स्टिलेटोज का एक प्रकार किटन हिल भी है, जिसमें हिल की ऊँचाई 1.5 इंच से 1.75 इंच की होती है। इसमें हिल एड़ी व बेस से कुछ कर्व लिए होती है। स्टिलेटोज को आप स्कर्ट, जींस, ट्राउजर आदि के साथ ट्राय कर ग्लैमरस व स्टाइलिश लुक पा सकते हैं। पॉर्टी वियर ड्रेसेस के साथ इसका कॉम्बिनेशन लाजवाब होता है।
बैले शूज आमतौर पर बैले डांस के लिए पहने जाने वाले फ्लैट शूज को बैले शूज के नाम से जाना जाता है। सॉफ्ट लेदर और कैनवास से बने ये शूज लाइट वेट तथा फ्लैट होने के कारण पहनने में बड़े ही आसान और पैरों के लिए आरामदायक होते हैं। अलग-अलग रंगों में मिलने वाले इन क्यूट लुक शूज पर लगी रिबन इनके लुक को और भी लाजवाब बनाती है। फ्लिप फ्लॉप यह एक प्रकार की कंफर्टेबल व स्टाइलिश स्लीपर्स होती है, जो लुक में बेहद ही फैशनेबल होती है। अनगिनत रंगों व प्रिंट में उपलब्ध फ्लिप फ्लॉप को आप कैजुअल वियर के साथ आसानी से ट्राय कर सकते हैं। ऑफिस व कॉलेज के लिए फ्लिप फ्लॉप परफेक्ट फुटवियर है। ग्लेडिएटर्स ग्लेडिएटर यूनिक डिजाइन फुटवियर है, जिसकी डिजाइन उसकी हिस्ट्री से प्रभावित है। इसे रोमन सिपाहियों द्वारा युद्ध के समय पहना जाता था। रोम से सबसे पहले चलन में आई ग्लेडिएटर एड़ी या घुटनों तक कलरफुल व आकर्षक स्ट्रिप्स से बनी सैंडल है, जिसके स्ट्रिप्स आपके पैरों को कवर करने के साथ ही उनकी खूबसूरती को स्टाइलिश अंदाज में निखारते हैं। ग्लैडिएटर को आप स्कर्ट और वेस्टर्न वियर ड्रेसेस के साथ ट्राय कर सकते हैं। बैले बूट स्टाइलिश व हाई हील शूज का एक जाना-पहचाना प्रकार बैले बूट है। शूज के आकार व डिजाइन के अनुसार इसकी हिल लगभग 7 इंच व इससे अधिक भी होती है। यह प्वाइंटेड शूज होते हैं, जिनकी लंबाई आमतौर पर एड़ी से लेकर घुटनों तक होती है। पहनने में सुविधा हेतु बैले बूट में जिप या फिता लगी होती है। वेस्टर्न वियर ड्रेसेस के साथ बैले बूट बहुत अच्छे लगते हैं। राजस्थानी मोजड़ी मोजड़ी आमतौर पर चमड़े से बना भारतीय पारंपरिक फुटवियर है, जो भारत के राजस्थान से चलन में आया है। मोजड़ी पर बीड्स, स्टोन और रंगीन चमकीले धागों की सुंदर कारीगरी की जाती है। बाजार में रबर, प्लास्टिक, लेदर, वुड, जूट आदि से बनी मोजड़ी आसानी से उपलब्ध है। इसे आप पारंपरिक परिधानों के साथ ट्राय कर सकती हैं। बॉयज फुटवियर बोट शू : 1935 में पोल्स बैरी द्वारा सबसे पहले बोट शू डिजाइन किए गए थे। इस शूज की डिजाइन की प्रेरणा इन्हें अपने पालतू कुत्ते से मिली थी, जो बर्फ पर बगैर फिसले दौड़ सकता था। जूतों के इस विशेष प्रकार को डेक शू और टॉप साइडर्स के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर इन जूतों को बोट पर पहनने व पानी से पैरों की सुरक्षा के लिए वाटरप्रूफ जूतों की तर्ज पर डिजाइन किया गया था। बोट शू कैजुअल शूज की श्रेणी में आते हैं। इन जूतों का सोल रबर से बना होता है तथा इन पर कैनवास या लेदर का काम किया जाता है। लुक में बोट शू स्पोर्टी होते हैं। हर मौसम के लिए आरामदायक फुटवियर होने के कारण इसे आप जिंस और पोलो शर्ट के साथ ट्राय कर सकते हैं। स्नीकर्स कलात्मक लुक वाले रबर सोल के कारण इन जूतों का नाम स्नीकर पड़ा। खिलाड़ियों के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किए गए स्नीकर्स को स्पोर्ट शू, जॉर्गस, जिम बूट्स, रनिंग शूज आदि नामों से जाना जाता है। रबर सोल के बने इन जूतों को आप कैजुअल वियर के साथ भी पहन सकते हैं। लोफर लोफर शूज को स्लीप ऑन्स के नाम से भी जाना जाता है। इसका कंस्ट्रक्शन मोकेसिन (सॉफ्ट लेदर से बना) होता है। 1930 के मध्य काल से नार्वे से चलन में आए लोफर कैजुअल शूज का एक प्रकार है। पॉप स्टार माइकल जैक्सन द्वारा पहनने के कारण इन शूज को दुनियाभर में काफी प्रसिद्धि मिली। लेदर या फेब्रिक से बने क्लासिक टाइप के ये जूते पैरों के फ्रंट को कवर करते हैं। इन जूतों में लैस बाँधने या बक्खल लगाने की जरूरत नहीं होती है। यही वजह है कि लोफर आरामदायक होने के साथ ही पहनने में बड़े ही आसान होते हैं। यदि हम लोफर के लुक की बात करें तो लुक में ये शूज बेहद ही स्टाइलिश होते हैं, जिसे आप बटन डाउन शर्ट, जींस, ट्राउजर या पैंट्स के साथ ट्राय कर सकते हैं। कॉन्वर्स हाई टॉप्स जूतों के इस प्रकार को कॉन्वर्स ऑल स्टार्स, चक टेलर ऑल स्टार्स के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 1917 से चलन में आए इन जूतों को उस समय ऑल स्टार्स के नाम से जाना जाता था। आज भी बॉस्केटबॉल खिलाड़ियों के पसंदीदा शूज में कॉन्वर्स हाई टॉप्स का नाम प्रमुख होता है। खिलाड़ियों के लिए उपयुक्त माने जाने वाले ये जूते कैनवास मटेरियल के बने होते हैं। इन जूतों की ऊँचाई होने के कारण ये एड़ी को पूरी तरह से कवर करते हैं। कंफर्टेबल, कूल और कलरफुल होने के कारण यह शूज युवाओं द्वारा सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं। एक रिसर्च के मुताबिक खेल के लिए ये शूज उपयुक्त होते हैं। ऑक्सफोर्ड शू स्कॉटलैंड व आयरलैंड से चलन में आए ये जूते सोबर लुक लिए होते हैं। ड्रेसी स्टाइल ऑफ शू होने के कारण इन जूतों का नाम ऑक्सफोर्ड शू पड़ा। ये जूते फॉर्मल वियर के साथ पहने जाते हैं। लैदर और कैनवास से बने इन शूज में लैस होती है। लुक एवं पैटर्न में विविधता के कारण सिंपल होते हुए भी ये शूज बड़े ही स्टाइलिश लगते हैं। सावधानी से करें फुटवियर्स का चयन * व्यक्ति अपने पूरे जीवन में लगभग 1,15,000 मील पैदल चलता है। जब दिनचर्या के अधिकांश कार्यों के लिए हमारा चलना जरूरी है तो ऐसे में पैरों की सुरक्षा करने वाले हमारे फुटवियर भी आरामदायक होना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए गलत फुटवियर्स का चयन आपके लिए कई बीमारियों का कारण बन सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि फुटवियर का चयन करते समय आप फैशन की बजाय कम्फर्ट को पहली प्राथमिकता दे। आपकी जानकारी के लिए गलत फुटवियर व हाई हिल फुटवियर पहनने से आपको निम्न समस्याएँ हो सकती हैं-* गलत फुटवियर पहनने से पैरों में दर्द, सूजन, फ्रैक्चर व मोच भी आ सकती है। * हाई हील पहनने से घुटनों के नीचे स्थित पिंडली का मांस कठोर हो जाता है। * हाई हील पहनने से घुटनों पर जोर पड़ता है, जिससे घुटनों के ज्वाइंट्स में दर्द होता है। * गठिया, कार्न, वार्ट्स आदि बीमारियाँ भी गलत फुटवियर पहनने के कारण ही होती हैं। * तंग फुटवियर पहनने से पैरों की स्किन में फंगल इंफेक्शन होने की संभावनाएँ बढ़ जाती हैं।* कठोर सोल वाले जूते या चप्पल पहनने से एड़ी में दर्द की समस्या हो सकती है।