यादगार विवाह हेतु वेडिंग प्लानर

ND

विवाह हमारी जिंदगी के उन यादगार लम्हों में से एक होता है जिसे हम सदा के लिए अपनी स्मृति में सँजोए रखना चाहते हैं। जिंदगी में जीवनसाथी के आगमन के साथ ही नई जिम्मेदारियों व नए किरदारों को निभाने के लिए वर-वधू विवाह के रूप में दांपत्य जीवन की दहलीज पर अपना कदम रखते हैं। विवाह के इस शुभ प्रसंग पर परिवार व स्नेहीजनों की मौजूदगी इस आयोजन को गरिमा के साथ ही भव्यता व व्यापकता प्रदान करती है। जब प्रसंग है अपनी जिंदगी के सबसे हसीन मौके को यादगार बनाने का, तब आयोजन का भव्य व लाजवाब होना तो लाजिमी ही बनता है। विवाह की तमाम तैयारियों को सही समय पर बेहतर तरीके से संपादित करने में मैरिज प्लानर की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण होती है।

कहते हैं जोड़ियाँ स्वर्ग में बनती हैं और उनका मिलन धरती पर होता है। विवाह हमारे संस्कारों, भावनाओं, परंपराओं और रिश्तों में पवित्रता का प्रतीक प्रसंग होता है। चूँकि इस आयोजन के साक्षी हजारों लोग होते हैं इसलिए आयोजन में हुई जरा सी भी चूक हमें जीवनभर याद रहती है। सही मायनों में विवाह का सफल आयोजन एक चैलेंज की तरह होता है जिसमें व्यस्तताओं व मिस मैनेजमेंट के चलते कई बार हमसे ऐसी चूक हो ही जाती है, जो हमारे पूरे आयोजन के खर्च पर पानी फेर देती है।

यह सच है कि विवाह की हर छोटी से छोटी रस्म का सही ढंग से समय पर संपादन करना व आगंतुकों की आवभगत करना बड़े ही संयम व धैर्य का कार्य होता है। हमारी प्रतिष्ठा व गरिमा के प्रतीक इस आयोजन में समय और बजट दोनों का विशेष खयाल रखते हुए विवाह की प्लानिंग में वेडिंग प्लानर की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। वेडिंग प्लानर आपकी पसंद व व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए आपको एक परफेक्ट वेडिंग प्लान करके देते हैं।

वेडिंग प्लानर का चयन करें सावधानी से
ND
विवाह की समस्त तैयारियों की जिम्मेदारी से मुक्ति पाने हेतु तथा अपने बजट में विवाह को यादगार बनाने के लिए आप वेडिंग प्लानर की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। वेडिंग प्लानर की तलाश में ऑनलाइन मिलने वाली वेडिंग प्लानर की लिस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकती है। प्रतिस्पर्धा व दिखावे के इस युग में धोखाधड़ी से बचने के लिए आपको वेडिंग प्लानर का चयन करने में निम्न सावधानियाँ रखनी चाहिए-

1. वेडिंग प्लानर द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लिखित अनुबंध करें।
2. दिखावे पर जाने के बजाय ऐसे वेडिंग प्लानर को ही अपना कार्य सौंपें जिसके कार्य को आपने देखा हो या जिसके बारे में आपने सुना हो।
3. अपने तय बजट में ही वेडिंग प्लानर से आपकी वांछित सुविधाएँ देने का लिखित आश्वासन लें।
4. फोटो व बैनर देखकर छलावे में आने की भूल न करें। इसकी बजाय वेडिंग प्लानर से वैवाहिक आमंत्रण पत्र, भोजन, आगंतुकों का स्वागत, विवाह की रस्मों के आयोजन संबंधी समस्त बातें खुलकर करें।

इन बातों पर ध्यान दें
यदि आप वेडिंग प्लानर से बेहतर कार्य लेने की उम्मीद रखते हैं तो इसके लिए आपको वेडिंग प्लानर से समय-समय पर मुलाकात करने के साथ ही इन बातों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए-
1. विवाह के कम से कम एक वर्ष पूर्व वेडिंग प्लानर को आयोजन संबंधी जानकारी दें।
2. विवाह की थीम, डेकोरेशन, ब्यूटीशियन, फोटोग्राफर, ज्वेलरी, ड्रेस आदि के बारे में आपकी पसंद से वेडिंग प्लानर को 7-8 माह पूर्व ही अवगत करा दें।

3. विवाह में आमंत्रित किए जाने वाले अतिथियों की सूची विवाह के कम से कम 6 माह पूर्व दी जाएँ।
4. समय-समय पर मुलाकात करने के साथ विवाह के कम से कम एक माह पूर्व वेडिंग प्लानर से विवाह संबंधी समस्त जानकारियों के अंतिम चरण के संबंध में चर्चा करें।

एक्सपर्ट व्यू
आपका बजट लिमिटेड हो या अनलिमिटेड, हर तरह के बजट में आप वेडिंग प्लानर की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। आजकल वेडिंग के लिए वेन्यू सिलेक्शन और फूड मीन्यू से लेकर मेहमानों के ठहरने आदि की समस्त व्यवस्थाओं हेतु होटल बुकिंग व आयोजन के सभी टेंशन को लोग वेडिंग प्लानर के जिम्मे सौंप टेंशन फ्री होना अधिक पसंद करते हैं। ऐसा करके वे वेडिंग के हर फंक्शन का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। वेडिंग प्लानर भी आपके भरोसे को बरकरार रखते हुए सीमित बजट में आपको बेहतर सुविधाएँ देकर विवाह को यादगार बनाने का भरपूर प्रयास करता है। -ध्रुव मेहता, (जस्ट वेड)

सगाई से लेकर बिदाई तक हर आयोजन में वेडिंग प्लानर आपको आपके सीमित बजट में सदैव कुछ नया व बेहतर करके देने का प्रयास करता है। बहुत से लोग इस भ्रम के कारण वेडिंग प्लानर के पास जाने से घबराते हैं कि वेडिंग प्लानर उनके कम बजट में उन्हें वांछित सुविधाएँ नहीं दे पाएगा। लेकिन इसके ठीक विपरीत हकीकत यह है कि वेडिंग प्लानर आपके सीमित बजट में भी आपको बेहतर आयोजन करके दे सकते हैं। इंदौर शहर में भी धीरे-धीरे वेडिंग प्लानर की डिमांड बढ़ती जा रही है और यहाँ के लोग भी अपने विवाह को यादगार बनाने के लिए वेडिंग प्लानर की मदद ले रहे हैं। -अभिषेक गावड़े, डायरेक्टर, एनएसई वेडिंग प्लानर

रॉयल वेडिंग अब ख्वाब नही
ND
सांस्कृतिक धरोहरों व खूबसूरत पर्यटन स्थलों का देश कहे वाले भारत में कई ऐसे स्थान हैं, जहाँ विवाह करना कई युवाओं के लिए दिवास्वप्न के समान है। यदि आप भी देश के किसी कोने में अपनी ड्रीम प्लेस पर विवाह का ख्वाब देख रहे हैं तो वेडिंग प्लानर आपके इस ख्वाब को पूरा करने में आपकी मदद कर सकते हैं। बहुत से वेडिंग प्लानर देश के भव्य महलों, पैलेस और खूबसूरत समुद्र तटों आदि स्थलों पर विवाह का आयोजन करते हैं।

यदि आप भी अपने विवाह को अविस्मरणीय, भव्य व शाही बनाने हेतु दिल खोलकर धन खर्चने को तैयार हैं तो वेडिंग प्लानर आपकी रॉयल वेडिंग के ख्वाब को हकीकत बना देंगे। रॉयल वेडिंग के लिए बीकानेर, देवगढ़, जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, नागौर आदि के पैलेस व फोर्ट युवाओं की पहली पसंद होते हैं। इसी के साथ ही कुछ नए अंदाज में अपने विवाह को यादगार बनाने वाले शौकीन युवा गोआ, अंडमान व केरल के खूबसूरत समुद्र तटों का चयन अपने विवाह के आयोजन स्थल के रूप में करते हैं।

वेडिंग प्लानर द्वारा दी जाने वाली मुख्य सुविधाएँ :
वेडिंग वेन्यू सिलेक्शन, * वेडिंग थीम, * वेडिंग इन्विटेशन एंड स्टेशनरी, * वेडिंग फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी, *वेडिंग ट्रेडिशंस, * वेडिंग मेकअप, * वेडिंग ड्रेसअप, *वेडिंग ज्वेलरी, * वेडिंग केटरर्स, * वेडिंग इंटरटेनमेंट, * वेडिंग गिफ्ट्‌स, * वेडिंग ट्रेवलिंग मैनेजमेंट, * वेडिंग सिक्यूरिटी।

इन सुविधाओं के अलावा भी कुछ वेडिंग प्लानर आपको प्री वेडिंग फोटोग्राफी, प्री वेडिंग ब्यूटी ट्रीटमेंट, प्रपोजल प्लानिंग, वेडिंग इन्श्योरेंस, कॉम्प्लीमेंट्री कपल वेडिंग वेबसाइट, हनीमून पैकेज आदि अतिरिक्त सुविधाएँ भी प्रदान करते हैं।

विट्ठल रुक्मणि पैलेस एंड मैरिज गार्डन
केशरबाग रोड स्थित इस गार्डन का शुभारंभ आज होने जा रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह गार्डन वैवाहिक आयोजनों के साथ ही बर्थ-डे पार्टी, मीटिंग, कॉन्फ्रेंस आदि के लिए उत्तम स्थान है। इसमें 30 हजार स्क्वेयर फुट का विशाल लॉन, 2 बैंक्वेट हाल, 18 एसी रूम, 1 विशेष पूजा कक्ष और विशाल कार पार्किंग की सुविधा भी दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें