युवा सर्वे - युवाओं का जलवा

ND
युवाओं की प्रतिभा का जलवा अब हर क्षेत्र में अपना कमाल दिखा रहा है। बात चाहे राजनीति की हो, उद्योग जगत की हो या फिर मनोरंजन के क्षेत्र की हो। अपनी ऊर्जा, सकारात्मक सोच व प्रतिभा के बूते पर युवाओं ने सफलता के शीर्ष पर अपना एक स्थापित मुकाम हासिल किया है। इन युवाओं ने तमाम क्षेत्रों में नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं।

प्र. : एशिया कप के लिए कोहली को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाना सही फैसला है?
हाँ 38
नहीं 12

प्र. : बॉलीवुड में खान और कपूर के बाद विद्या बालन का होना ही क्या फिल्म हिट होने के लिए पर्याप्त है?
हाँ 29
नहीं 21

प्र. : क्या यूपी में अखिलेश यादव मुलायम सिंह से बेहतरीन सीएम साबित होंगे?
हाँ 46
नहीं 04

प्र. : क्या डेली सोप की क्वीन एकता कपूर निर्देशन के क्षेत्र में भी बॉलीवुड क्वीन बन पाएंगी?
हाँ 20
नहीं 30

वेबदुनिया पर पढ़ें