कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी कामत ने पाली में एक जनसभा के दौरान कहा कि उसके (स्मृति ईरानी) परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी, इसलिए उसने वर्सोवा में एक होटल में भी काम किया। तब स्मृति सिर्फ 10वीं पास थीं और होटल में टेबलें साफ किय़ा करती थीं।
गुरुदास कामत यहीं नहीं रुके, उन्होंने पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर भी विवादित बयान देते हुए कहा, 'जिस व्यक्ति ने 40 साल से अपनी पत्नी को छोड़ रखा हो, वह कैसे लोगों को पारिवारिक खुशियों के बारे में बता सकता है? वह कैसे लोगों को पढ़ा सकता है? (एजेंसियां)