बीएमडब्ल्यू बाइक दिसंबर में होगी लांच

शनिवार, 30 अक्टूबर 2010 (17:06 IST)
लक्झरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी मोटरसाइकिलों की बिक्री इसी साल दिसंबर के अंत तक शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने दिल्ली में ड्यूश मोटरेन और मुंबई में नवनीत मोटर्स को मोटरसाइकिलों का डीलर बनाया है।

बीएमडब्ल्यू मोटोरैड के महानिदेशक हेंड्रिक वोन कुएनहेम ने बताया बीएमडब्ल्यू समूह भारत में काफी सफलतापूर्वक अपनी पहचान बना चुका है। अब महँगी मोटरसाइकिलों का बाजार विकसित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी मोटरसाइकिलें भारत में अपनी खास पहचान बनाएँगी। कंपनी इन मोटरसाइकिलों का निर्माण बर्लिन स्थित संयंत्र में करेगी और भारत भेजेगी। शुरुआत में कंपनी की योजना आर और के सीरीज और सुपरबाइक एस 1000 को पेश करने की है।

उन्होंने बताया कि बाइक की कीमत 18 लाख रुपए रखे जाने की संभावना है। कंपनी शुरुआत में इन मोटरसाइकिलों की बिक्री दिल्ली, मुंबई और बेंगलूर में तीन आउटलेटों के जरिए करेगी।

उल्लेखनीय है कि हाल के वर्षों में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भारत के महँगी मोटरसाइकिल बाजार में कदम रखा है जिनमें डुकाटी, होंडा, सुजुकी और यामाहा शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें