लक्जरी बस बनाने वाली प्रमुख कंपनी वोल्वो बसेस इंडिया कार्पोरेशन ने बढ़ती माँग के मद्देनजर होस्टोक स्थिति संयंत्र में अगले ढाई वर्षों में 100 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा करते हुए कहा कि अगले पाँच वर्षों उत्पादन क्षमता बढ़ाकर पाँच हजार बसें की जाएगी।
आजाद समूह की इकाई जैको इंडस्ट्रीज द्वारा कंपनी में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण करने की घोषणा के दौरान वोल्वो बसेस इंडिया कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक अकाश पैसी ने बताया कि यह कंपनी अभी भी वोल्वो बस कार्पोरेशन की शतप्रतिशत सहायक इकाई है।
हालाँकि उन्होंने इस अधिग्रहण को लेकर वित्तीय लेनदेन की जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि चालू वर्ष में कंपनी के उत्पादन में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है जबकि राजस्व में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। (वार्ता)