होंडा सिएल का एसबीआई से करार

रविवार, 3 अक्टूबर 2010 (15:12 IST)
प्रीमियम श्रेणी की कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा सिएल कार्स इंडिया ने अपने डीलरो को कंपनी की कारों के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक के साथ करार किया है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि इस करार के तहत स्टेट बैंक उसके डीलरो को इलेक्ट्रानिक डीलर फाइनेंस स्कीम के तहत ऋण प्रदान करेगा। यह ऋण अन्य बैंको की ब्याज दरों की तुलना में प्रतिस्पर्धी दर पर मिलेगी।

कंपनी की कारों पर उसके ग्राहको को स्टेट बैंक पहले से ही ऋण प्रदान कर रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें