हायपर स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा जेडएक्स-14

ND

कावासाकी की यह सबसे पॉवरफुल बाइक है। इसकी सीधी टक्कर सुजुकी की हायाबुसा से है। इसकी सबसे बड़ी खूबी 0-60 मात्र 2.5 सेकंड है। इसकी स्पीड 299 किमी प्रति घंटा है। सुजुकी व कावासाकी ने आपस में स्पीड को लेकर समझौता किया है जिसके अंतर्गत दोनों कंपनियाँ इस स्पीड के ऊपर नहीं जाएँगी। इस हेतु दोनों ने बाइक्स में लिमिटर लगा रखे हैं।

निंजा जेडएक्स-14 को लिमिटर हटाने के बाद 338 किमी प्रति घंटा की गति तक दौड़ाया गया है। इसे कंपनी की हैवी इंडस्ट्रीज द्वारा बनाया जाता है। योरप व जापान में इसे जेडजेडआर-1400 के नाम से भी जाना जाता है।

इंजन : 1352 सीसी फोर स्ट्रोक, लिक्विड कूल, डीआएचसी इंजन, जो कि 187 हॉर्स पॉवर देता है।

ट्रांसमिशन : 6 स्पीड, एक्स रिंग चेन

ब्रेक्स : फ्रंटः ड्युल सेमी फ्लोटिंग 310 मिमी पेटल डिस्क। इसमें ड्युल रेडियल माउंटेड चार पिस्टन लगे हैं। रियर : सिंगल 250 मिमी पेटल डिस्क जिसमें ट्विन पिस्टन केलिपर लगा है।

वजन : बाइक का वजन 220 किग्रा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें