माया के पुतलों के लिए भी बॉडीगार्ड

- रामदत्त त्रिपाठी (लखनऊ)

BBC
उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती अब लखनऊ और नोएडा में अपनी विवादास्पद मूर्तियों और स्मारकों की सुरक्षा के लिए एक अलग स्पेशल फोर्स बनाने के लिए बृहस्पतिवार को विधान सभा में एक विधेयक पेश करेंगी।

इस फोर्स का नाम राज्य विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा बल होगा। विधेयक के अनुसार प्रारम्भ में एक पूरी नई बटालियन बनेगी और जरूरत हुई तो बाद में इसका विस्तार किया जाएगा। कुछ बड़े अफसरों को छोड़कर पूरी फोर्स के लिए सीधी भर्ती होगी।

फोर्स के गठन पर प्रारम्भ में 53 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमे जमीन का दाम शामिल नही है। इसके अलावा 14 करोड़ रुपए सालाना खर्च होंगे।

इस फोर्स को जिन दस स्मारकों की सुरक्षा करनी है उनमें अंबेडकर स्थल, कांशीराम स्मारक, रमाबाई अंबेडकर मैदान, स्मृति उपवन, बुद्ध विहार और स्वयं उनका बंगला 13 मॉल एवेन्यू शामिल हैं।

ये सभी स्मारक खासे विवाद में रहे हैं और इनपर कई हजार करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। इनसे जुड़ी कई जनहित याचिकाएँ सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें