oukitel wp35 rugged smartphone : Oukitel ने अपना नया रग्ड फोन Oukitel WP35 लॉन्च किया है। इसे दुनिया का सबसे पतला रग्ड फोन बताया जा रहा है। Oukitel WP35 की कीमत 179.99 डॉलर (लगभग 15,000 रुपए) है। इसे AliExpress से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन 13 मई से शुरू होगी। कंपनी ने 13 से 17 मई के बीच खरीदने पर फोन पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलने की बात भी कही गई है।
स्मार्टफोन में 64MP रियर कैमरा मिलता है। यह Sony IMX682 सेंसर के साथ फोन का प्राइमरी लेंस है। साथ में 8 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन को IP68, IP69K, और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है।