पतझड़ में फेस रहे खिला-खिला

ठंड की विदाई के साथ ही गर्मी ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में ठंड की बजाय चेहरे का रूखापन ब़ढ़ जाता है, इसलिए स्किन को ज्यादा नरीशमेंट व मॉयश्चराइजर की जरूरत होती है। इस दौरान टैनिंग और ड्रायनेस ज्यादा होने लगती है। इससे बचने के लिए घर पर या पार्लर में स्किन को मौसम अनुसार खिला-खिला बनाया जा सकता है।

1. हफ्ते में एक बार बॉडी मसाज करें। एरोबेटिक ऑयल से पूरे बॉडी को मसाज करवाने से इचिंग व रेशेस दूर हो जाते हैं।

2. रोजाना नहाने के बाद बॉडी लोशन लगाएँ, जो ई-ऑयल व ऑलिव ऑयल युक्त होना चाहिए।

3. रात को सोते समय भी बॉडी में ऑलिव ऑयल लगाएँ, इससे हल्कापन आता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें