बालों की सुरक्षा व चिकित्सा - 2

बाजार में कुछ साबुन विशेष रूप से बालों के लिए ही आते हैं उनका प्रयोग भी बालों पर नहीं करना चाहिए। बालों को धोने के बाद उन्हें झटक कर नहीं सुखाना चाहिए। इससे बालों को नुकसान पहुँचता है और लंबाई में वृद्धि भी कम होती है। कई लोग जिनके बाल घुँघराले होते हैं उनकी ये शिकायत होती है कि उनके बाल लंबाई में बहुत कम बढ़ते हैं। कई बार इस स्थिति में बालों की लंबाई तो सामान्य रहती है परंतु बाल लंबाई में बढ़ने के साथ गोल घूम जाते हैं इसलिए लंबाई में वृद्धि दिखाई कम देती है। इस प्रकार की समस्या का सबसे प्रधान कारण पोषक तत्वों का अभाव एवं उचित देखभाल का अभाव है।

वेबदुनिया पर पढ़ें