बालों की सुरक्षा व चिकित्सा - 3

बालों में उचित तेल न लगाने के कारण भी यह समस्या उत्पन्न होती है। साथ ही उचित शैंपू का प्रयोग न करना भी इसका कारण है। हानिकारक कैमिकल युक्त जैल शैंपू आदि के प्रयोग से बालों के सिरे दोमुँहे एवं भूरे हो जाते हैं। बालों की जड़ों पर ड्रयर का प्रयोग भी बालों की वृद्धि को रोकता है एवं उन्हें रूखा और बेजान बनाता है। लंबे समय तक यदि बालों के सिरों की ट्रीमिंग न कराई जाए तो भी बालों की वृद्धि प्रभावित होती है। क्योंकि बालों के सिरे बेजान होकर टूटते हैं एवं बाल आपस में उलझने लगते हैं। आनुवांशिक कारण या पारिवारिक पैटर्न भी बालों की वृद्धि के लिए जिम्मेदार होता है। क्योंकि बालों की बनावट माता-पिता के बालों की बनावट पर निर्भर करती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें