रितिक रोशन चोटिल

शूटिंग के दौरान रितिक रोशन को आए दिन चोट लगती रहती है। ऐसी ही एक घटना 27 जनवरी को फिल्मिस्तान स्टुडियो में घटी। रितिक अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘काइट्स’ की शूटिंग में हिस्सा ले रहे थे।

एक स्टंट दृश्य फिल्माया जा रहा था, जिसमें रितिक को काँच तोड़ना था। सेट पर पूरी तैयारी कर ली गई थी। जैसे ही रितिक ने काँच तोड़ा, एक टुकड़ा उनकी बाँह में जा घुसा।

खून देख सभी घबरा गए और रितिक को जल्दी ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने रितिक को दो टाँके लगाए और उन्हें छुट्टी दे दी। यूनिट के एक सदस्य के मुताबिक यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें