हिमेश से प्रभावित डैनी

परदे पर अपनी अदायगी से दहशत फैलाने वाले डैनी इन दिनों ‍सिर्फ चुनिंदा फिल्मों में नजर आते हैं। कम और अच्छा काम करने के सिद्धांत पर डैनी कई वर्षों से अडिग हैं। इन दिनों वे सतीश कौशिक की फिल्म ‘कर्ज’ में काम कर रहे हैं, जिसमें नायक की भूमिका हिमेश रेशमिया निभा रहे हैं।

हिमेश के बारे में डैनी के खयालात कुछ खास नहीं थे। उन्हें लगता था कि सिर्फ अपनी जिद की वजह से हिमेश संगीतकार से अभिनेता बन गए। जब डैनी ने हिमेश के साथ शूटिंग की, तो हिमेश की अभिनय क्षमता से वे बेहद प्रभावित नजर आए। डैनी के मुताबिक हिमेश ने उनकी उम्मीदों से कई गुना अच्छा अभिनय किया।

एक लंबे ब्रेक के बाद डैनी फिर सक्रिय हुए हैं और उन्होंने कई फिल्में साइन की है। यह खबर पढ़कर उनके प्रशंसक जरूर खुश हो रहे होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें