‘लव गुरु’ : बकवास फिल्म

माइक मायर्स की फिल्म ‘लव-गुरु’ हिन्दू दर्शकों को बकवास और बेकार लगी। पिछले दिनों पैरामाउंड पिक्चर्स ने हिंदू एक्टीविस्ट के लिए विशेष शो का आयोजन किया था।

फिल्म देखने के बाद अधिकांश दर्शकों ने फिल्म को अश्लील करार दिया। फिल्म में गुरु-शिष्य तथा आश्रम पद्धति का जिस ढंग से मजाक उड़ाया गया है, उससे अमेरिकावासी हिंदू नाराज हैं।

उनका आरोप है कि निर्देशक को हिन्दू संस्कृति और परम्पराओं की सही जानकारी नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें