शाहरुख-सलमान के साथ रोमांस करना चाहती है सनी लियोन

बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री सनी लियोन सिल्वर स्क्रीन पर किंग खान शाहरुख खान और दबंग स्टार सलमान खान से रोमांस करना चाहती हैं।

वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सनी लियोन ने 'जैकपॉट' और 'रागिनी एमएमएस 2' जैसी फिल्मों में काम किया है।

सनी की अभी हाल ही में हॉरर फिल्म रागिनी 'एमएमएस 2' प्रदर्शित हुई है जो टिकट खिड़की पर हिट हो गई है। सनी लियोन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं शाहरुख खान और सलमान खान के साथ भी फिल्मों में काम करना चाहती हूं।

उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान ने सनी के साथ फिल्म में काम करने की हसरत जताई थी, वहीं बिग बॉस के दौरान सलमान खान ने सनी की तारीफें की थीं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें