श्वेता तिवारी हाल ही में वेकेशन मनाने मॉरीशस गई थीं। श्वेता वेकेशन से तो वापस लौट आई हैं, लेकिन अपनी फोटोज शेयर करने का सिलसिला जारी है। इस बार श्वेता ने ब्रालेट और शॉर्ट्स में कुछ सुपरबोल्ड तस्वीरें शेयर की है।
श्वेता तिवारी का यह कातिलाना अंदाज देखकर फैंस मदहोश हो गए हैं। फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, '25 साल की लड़की'। एक अन्य ने लिखा, 'ये लगती ही नहीं कि 44 साल की हैं, अभी भी 28-30 की ही दिख रही हैं।'