तीस मार खाँ : सबसे बड़ा चोर

बैनर : हरीओम प्रोडक्शन्स, थ्रीज़ कंपनी, यूटीवी मोशन पिक्चर्स
निर्माता : ट्विंकल खन्ना, शिरीष कुंदर, रॉनी स्क्रूवाला
निर्देशक : फराह खान
संगीत : विशाल शेखर
कलाकार : अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अक्षय खन्ना, रघु राम, आर्य बब्बर, सलमान खान (मेहमान कलाकार)
रिलीज डेट : 24 दिसंबर 2010
PR

बॉलीवुड की ज्यादातर महिला निर्देशक आर्ट सिनेमा बनाती हैं। कमर्शियल फिल्मों को बनाने वाली महिला निर्देशक इक्का-दुक्का हैं। इनमें सबसे ऊपर फराह खान का नाम है,‍ जिन्होंने ‘मैं हूँ ना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। अपने खास दोस्त शाहरुख खान की बजाय अक्षय कुमार उनकी तीसरी फिल्म ‘तीस मार खाँ’ के हीरो हैं।


PR

इस फिल्म का हीरो तबरेज़ मिर्जा खान एक चोर है। ऐसा चोर जो सदियों में पैदा होता है। निडर होने के साथ-साथ वह इतना बेशरम है कि शर्म भी उससे शर्माती है। कई बड़ी चोरियाँ वह कर चुका है। वह और डॉलर, सोडा, बर्गर जैसे नाम वाले उसकी गैंग के साथी पुलिस को हरदम नचाते रहते हैं।


PR

एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्मगलर्स जौहरी ब्रदर्स इस तीस मार खाँ को एक चोरी करने का जिम्मा सौंपते हैं। ये कोई छोटी-मोटी चोरी नहीं है। तीस मार खाँ की जिंदगी की सबसे बड़ी चोरी। उसे एंटिक पीसेस चुराना है, जिनकी कीमत है पाँच सौ करोड़ रुपए। वो भी चलती ट्रेन से जिसमें सुरक्षा का भारी बंदोबस्त है। इस चुनौती को वह स्वीकार लेता है।


PR

क्या खान अपने साथियों और एक्ट्रेस बनने का ख्वाब देखने वाली गर्लफ्रेंड अन्या के साथ इतिहास की सबसे बड़ी चोरी कर पाएगा? किस तरह से वह अपनी इस चोरी को अंजाम देगा? जानने के लिए देखना होगी ‘तीस मार खाँ’।

वेबदुनिया पर पढ़ें