मिस लवली : सी-ग्रेड फिल्म बनाने वालों की कहानी

बैनर : फ्यूचर ईस्ट, फोर्टिसिमो फिल्म्स
निर्माता : शुमोना गोयल‍
निर्देशक : अशिम अहलूवालिया
कलाकार : नवाजुद्दीन सिद्दिकी, निहारिका सिंह, अनिल जॉर्ज
रिलीज डेट : 17 जनवरी 2014

PR

सत्तर और अस्सी के दशक में सी-ग्रेड फिल्मों का बोलबाला था। इन फिल्मों का मूल उद्देश्य किसी बहाने दर्शकों के सामने सेक्स परोसना रहता था। इसी को आधार बनाकर ‘मिस लवली’ का निर्माण किया गया है। इस कुछ अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सराहा जा चुका है। 2012 में कान फिल्म फिल्म समारोह में भी इस फिल्म को दिखाया गया था। कहानी 1988 से शुरू होती है। सोनू (नवजुद्दीन सिद्दीकी) और विकी (अनिल जॉर्ज) नामक दो भाई सी-ग्रेड फिल्म बनाते हैं जिनमें हॉरर और सेक्स रहता है।


PR

सोनू पर फिल्म बनाने का जिम्मा रहता है जबकि विकी फिल्म के व्यावसायिक पक्ष पर ध्यान देता है।


PR

पिंकी (निहारिका सिंह) अभिनेत्री बनने का ख्‍वाब लिए मुंबई आई है। उसकी मुलाकात सोनू से होती है।


PR

पिंकी की ओर सोनू आकर्षित हो जाता है और अपने भाई का साथ छोड़ वह पिंकी को लेकर फिल्म बनाने का फैसला करता है।


PR

सोनू फिल्म का नाम ‘मिस लवली’ रखता है, लेकिन उसके पास कहानी, कलाकार और तकनीशियन नहीं है।


PR

इधर सोनू के अलग होने से विकी बहुत गुस्सा हो जाता है। भाई भाई के खून का प्यासा हो जाता है। धोखा, षड्यंत्र और प्यार के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें