PR |
शागिर्द एक तेज गति से भागता हुआ एक्शन पैक्ड कॉप ड्रामा है जो भारत की राजधानी दिल्ली में पैसा और पॉलिटिक्स के पावर को दिखाता है। नाना पाटेकर इसमें अपने चिर-परिचित अंदाज में हैं और एक पुलिस ऑफिसर का रोल उन्होंने निभाया है।
PR |
कहानी है दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ऑफिसर हनुमंत सिंह (नाना पाटेकर) की, जिसके काम करने के तौर-तरीके कई सवाल खड़े करते हैं। हनुमंत सिंह की टीम में जूनियर ऑफिसर मोहित (मोहित अहलावत) भी है, जिसके आदर्श और विचार हनुमंतसिंह के विचारों से बिलकुल मेल नहीं खाते। अक्सर दोनों में टकराहट होती है। खासकर बंटी भैया (अनुराग कश्यप) के मामले में जो कि गैंगस्टर है।
PR |
हनुमंत सिंह और बंटी भैया राजनीति में ऊँचा पद हासिल करने में लगे हुए राजमणि सिंह (जाकिर हुसैन) के लिए काम करते हैं। राजमणि सिंह अपने ओहदे का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए करता है और अपनी राह में आने वाली किसी भी चीज या शख्स को बर्दाश्त नहीं करता। कानून, अपराध, राजनीति, पावर और पुलिस के मकड़जाल में कौन सही है और कौन गलत तय करना मुश्किल है। किसने नकाब ओढ़ रखा है और कौन विजेता है, ये ‘शागिर्द’ की कहानी में छिपा हुआ है।