मधुबाला के जीवन-दीप को तिल-तिल बुझते देखने के बाद किशोर कुमार एकदम अकेले से हो गए। उन्हीं दिनों नई तारिका योगिता बाली के साथ उन्हें फिल्म 'जमुना के तीर' में साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म तो आधी-अधूरी रह गई। किशोर के रसिया स्वभाव पर फिदा योगिता ने चट मंगनी पट ब्याह रचा लिया। लेकिन 1976 में हुई यह शादी 1978 में टूट गई।
योगिता की पति किशोर की रोजाना खटपट से गृहस्थी की गाड़ी ठीक से स्टार्ट भी नहीं हो पाई थी कि पंक्चर हो गई। उसी दौरान मिठुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में धूमकेतु की तरह उभरे। उन्हें लंबूजी और अमिताभ जैसी कदकाठी के होने से सेकण्ड अमिताभ मान लिया गया था। मिठुन के साथ योगिता की फिल्म ख्वाब (1980) की शूटिंग चल रही थी।
योगिता ने किशोर से तलाक ले लिया। बदले में किशोर ने फिल्म ख्वाब में पार्श्वगायन करने से इंकार कर दिया। बाद में किशोर ने मिथुन चक्रवर्ती के लिए कई फिल्मों में नहीं गाया। इसकी वजह से संगीतकार बप्पी लाहिरी, मिथुन के लिए गाने लगे। किशोर ने योगिता से छुट्टी पाई और योगिता ने सेकण्ड हेंड पति मिथुन को अपना सेकंड हैसबैंड बनाना स्वीकार कर लिया।